नवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार को 3 बजे लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसर में एक भव्य फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में नौतनवा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ऋषि त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया।