चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रहीं बारिश चांडिल डेम का जलस्तर 181मीटर तक पहुंचा है।विभाग से रविवार शाम 4 बजे जानकारी मिला कि 11 रेडीयल गेट को ढाई-ढाई मीटर करके खोल दिया गया है।जिसमें कुल 23 सौ क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।वहीं चांडिल डेम निचले भाग में बाढ़ स्थिति है।