रविवार को शाम 7:00 बजे हमार नौवागढी सामाजिक मंच की ओर से शहीद ए आलम भगत सिंह का जन्म उत्सव संस्था के अध्यक्ष राघव रवि, गौरव भारती, प्रीतम द्वारा केक काटकर तथा कैंडल जलाकर मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सागर सानू, सुभाष मंडल ,दीपक, गोविंद लालू ,राजा, उत्तम, अनंत ,जीतु, तथा अन्य सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर उनकी राह पर चलने हेतु प्रेरणा ली