राष्ट्रीय खेल दिवस पर चन्द्रशेखर आज़ाद इंटर कॉलेज देवगांव, गौरी बाजार में शुक्रवार सुबह 11 बजे से खो-खो, कबड्डी और जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जूडो में आदित्य कुमार गौतम, ओमकार सिंह, सूरज सिंह, स्वाती रंजन और साक्षी रंजन विजेता बने।कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईओएस निलेश पांडेय ने किया, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक रामनारायण भारती ने खेलों को अनुशासन बताया।