संविदा परिचालकों ने ड्यूटी के लिए बस न मिलने पर हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। परिचालकों ने आरोप लगाया कि अनुबंधित बस मालिक ड्यूटी पर भेजने के नाम पर रुपए की मांग करते हैं और पैसा न देने पर उन्हें बस पर नहीं भेजा जाता। इस स्थिति से उनका जीवन यापन प्रभावित हो रहा है। खासकर महिला परिचालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।