गांधी जयंती पर भीम विधायक रावत की पहल: भीम अस्पताल में मरीजों से मिले, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर विधायक हरि सिंह रावत राजकीय उप जिला चिकित्सालय, भीम पहुँचे। उन्होंने बापू के इस कथन को याद किया कि 'बीमारों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है' और इसी प्रेरणा से अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य.