कलेक्टर शोभेष मिश्रा के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा वर्षा ऋतु के पूर्व अभियान चलाकर जिले के सभी विकासखंडों में पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में ग्रामीण जनों को पेयजल स्रोतों को गंदगी से बचाने बीमारियों से बचने के लिए शुद्ध पेयजल का ही सेवन करने के बारे में जानकारी दी जा रही है।