श्रावण मास में नगर एवं जिले के 36 जाप केन्द्र स्थापित किये गये थे। जहां पर महिला, पुरूष, वृद्ध, युवा, बच्चों ने लक्ष्य को पूरा करने में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से जाप केन्द्र पर जाकर माला जाप करते हुए 5 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए सम्पूर्ण श्रावण मास में 10 करोड़ 64 लाख 700 जाप किये जो लक्ष्य से दोगुना से अधिक थे।