बेरमो थाना अंतर्गत सिंह नगर में चोरों ने बंद आवास को निशाना बनाते हुए सोना-चांदी समेत नगदी रुपये की चोरी कर फरार है।बुधवार समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि गृहस्वामी दयाशंकर चौधरी है।वह पूरा परिवार के साथ बिहार के बक्सर गया हुआ है।वह एक श्राद्धकर्म में पूरे परिवार के साथ गए हुए है।बताया जा रहा है कि चोरों ने आवास में सेंधमारी कर आवास।