अंबाह में दिगंबर जैन समाज का प्रमुख पर्व पर्यूषण पंचमी से आरंभ हुआ। बड़े जैन मंदिरों में प्रतिदिन पूजा, कलशाभिषेक, स्वाध्याय और प्रवचन हो रहे हैं। श्रद्धालु संयम, तप और आत्मशुद्धि का संकल्प ले रहे हैं। पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म की आराधना कर आपसी सद्भाव का संदेश दिया गया।