हल्की बारिश ने पीरो नगर का विकास की पोल खोल कर रख दी है। पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरटीपीएस प्रमुख कार्यालय और बीपीआरओ कार्यालय सहित आसपास इन दीनों जल जमाव की समस्या चरम पर है। बरसात के मौसम में जल निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में पूरा परिसर झील का रूप ले चुका है। घुटनों तक भरे पानी के बीच होकर लाभुकों को अपने काम के लिए कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है।