एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार की शाम 5:00 बाजे के करीब थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि कथराई गांव से शराब के नशे में पब्लिक प्लेस में हंगामा करने की गुप्त सूचना के पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में हंगामा कर रहे कथराई गांव निवासी चजीत राम के पुत्र श्रीनिवास राम को नशे की हालत में जेल भेज दिया गया