सदर प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में पानी बढ़ने के बाद भी पुरी तरह से सुरक्षित है। गंडक नदी के किनारे बांध पर सतत निगरानी भी की जा रही है। ताकि कहीं कोई खतरा नहीं हो। इसकी जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर में सदर एसडीओ अनिल कुमार ने मंगलवार की दोपहर तीन बजे दी। उन्होंने बताया कि बांध की सुरक्षा की सभी प्रकार की तैयारी की जा चुकी है।