अंजड कृषि उपज मंडी के सामने एक युवक की बाइक के सामने अचानक कुत्ता दौड़कर आने के कारण वह दुर्घटना का शिकार हुआ हैं, दरअसल मंगलवार रात बजट्टा निवासी आयुष बघेल नामक युवक अपनी बाइक लेकर कहीं जा रहा था तभी अंजड कृषि उपज मंडी के पास सुसाड नदी के पुल पर बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता दौड़कर आने के कारण युवक की बाइक असंतुलित हो गई और दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं हैं।