अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया में लगे अनंत मेला से पुलिस ने कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव को एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और नगद 22 सौ रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। कुख्यात रॉबिन यादव को पुलिस कई संगीन मामलों में तलाश कर रही थी। गिरफ्तार रॉबिन यादव पर जिले में एक दर्जन से अधिक रानीगंज और भरगामा थाना में संगीन मामलों में केश