ग्राम पाटन में पैसों के लेनदेन के कारण एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। मूल चंद्र आदिवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका हर गोविंद सौर से पुराना लेन देन चल रहा है। जिस पर से हर गोविंद बुराई माने हुए है। शनिवार शाम करीब सात बजे बारछा गांव से मजदूरी करके वह अपने घर जा रहा था। तभी हर गोविंद सामने आया और पुरानी बुराई पर से गाली गलौच करने लगा। गाल