शनिवार को बुरहानपुर में एक दुखद घटना हो गई। खंडवा के हाटकेश्वर वार्ड के गणेश मंडल के युवा मूर्ति लाने बुरहानपुर गए थे मूर्ति लेकर आ रहे थे तभी गढो के कारण मूर्ति के गिर जाने से 26 वर्षीय शशांक जोशी की दुखद मृत्यु हो गई। घटना को लेकर खंडवा की महापौर अमृता अमर यादव ने तत्काल रविवार सुबह 11बजे छुट्टी के दिन सभी निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों को बुला नगर निगम