बलहा विकास खंड में सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई हुई है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील महासचिव देशराज वर्मा के नेतृत्व में 17 दिनों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है।राजस्व निरीक्षक ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है। गाटा संख्या 356 क स्थित तालाब की भूमि को 15 दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया है।