बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में दो जगह के अलावे भैंसादोन, पिंडारकोम, मुरपा, भगिया, सेरेगड़ा बुकरू, आरा, झाबर, बालू, होलंग, कुरियाम आदि ग्राम में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी।