बोरगांव बुजुर्ग में 15 फिट से ज्यादा बड़ी गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह रात में शुरू हुआ प्रतिमाएं बड़ी होने के कारण बिजली के तार प्रतिमाओं से टकरा रहे थे तारों को प्रतिमाओं के ऊपर चढ़ाकर ऊपर किया जा रहा है इसलिए चल समारोह मार्ग की बिजली घंटों बंद रही है रात साढ़े 9 बजे तक चल समारोह गांधी चौक तक ही पहुंचा था।