भिंड नगर पालिका द्वारा भारी वाहनों को रोकने के लिए विगत दिनों पहले लगाए गए वेरी गेट को ट्रक ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद आज 2 बजे से नगर पालिका ने इस टूटे हुए बेरी गेट को ठीक कराकर दोबारा से लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है हालांकि जब से यह बेरीगेट लगा है तब से तीन बार इसको अलग-अलग ट्रक तोड़ चुके हैं इसलिए अब इसे और मजबूती से लगवाया जा रहा है