पूर्व एमएलसी और गाजीपुर के पूर्व कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन बच्चा यादव का गुरुवार की देर रात लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया। लंबी बीमारी और चोट से जूझ रहे बच्चा यादव के निधन की खबर मिलते ही पूरे जिले में मातम पसर गया।शुक्रवार दोपहर 2 बजे गाजीपुर के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पुत्र संतोष यादव ने मुखाग्नि दी।