रजपुरा ब्लॉक के पंचायत सहायकों ने शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे डिजिटल क्रॉप सर्वे का विरोध करते हुए एडीओ पंचायत अक्षय कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंचायत सहायकों ने बताया कि उनके पास डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए न तो जीपीएस युक्त स्मार्टफोन है। न ही तकनीकी संसाधन इससे वे खेतों में जाकर डिजिटल सर्वे नहीं कर सकते।साथ ही पंचायत सचिवालय में वे एकमात्र कर्मचारी है।