डिंडौरी जिले के भलखोहा गांव में खेत में धान की फसल की निंदाई करते समय महिला के हाथ में सर्प काट लिया जिसके कारण महिला को रविवार दोपहर 12:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । दरअसल महिला खेत में धान की निंदाई करने का काम कर रही थी उसी दौरान सर्प ने काट लिया फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।