सीयर ब्लॉक परिसर का जर्जर आवासीय भवन बीडीओ फैसल आलम की नजरों में आते ही सचिवों का आशियाना छिन गया। खतरे से खेलते हुए सचिव अब तक इसी खंडहर में डेरा जमाए थे, लेकिन मंगलवार की शाम 5 बजे तक बीडीओ ने यहां के जर्जर करीब 6 कमरे खाली करवा डाले। जो जर्जर और डेड घोषित थे। बावजूद जर्जर भवन के एक एक कमरे में 3 से 4 सचिव रहकर अपना कार्यालय चलाते थे।