अलीनगर जफरपुरवा चौकी क्षेत्र में शनिवार की सुबह 08 बजे जब रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी को दी। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी गिरीश राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिये सोशल मीडिया का लिया गया है।