टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को दोपहर के लगभग 12 बजे बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष देव मोहन सिंह और उपाध्यक्ष शाहिद आलम ने की। बैठक में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान पारदर्शिता और गुणवत्ता पर जोर दिया गया है.