आज दिनांक 6 सितंबर को 12:00 बजे नांगल सोती क्षेत्र के ग्राम सोफ़तपुर से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी गांव वासियों ने मिलकर नगद धनराशि, गेहूं,चावल,दाल, नमक, रेडीमेड कपड़े, सोने के लिए बिस्तर,साड़ी, स्टील गिलास,चारपाई आदि सामान एकत्रित किया l यह खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग का समान गैंडीखाता (उत्तराखंड) गुरद्वारे के माध्यम से पंजाब भिजवाई जाएगीl