रांची जिला के बेड़ो प्रखण्ड में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला अध्यक्ष चयन को लेकर बड़ी बैठक हुई। प्रदेश व पीसीसी नेता शहजादा अनवर, परविंदर सिंह, नमन बिकसल कोंगाडी व मजकुर आलम सिद्दीकी शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता करमा उरांव ने की। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रायशुमारी की। सिल्वेस्टर कच्छप, रोशन तिर्की, नवल सिंह समेत सभी सक्रिय रहे।