गंगा के बढ़ते जल स्तर से दिया क्षेत्र में फिर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गोगड़ी हरीनामर मुख मार्ग पर गंगा का पानी चढ़ गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शनिवार को 1 बजे जदयू नेता जयकुमार नेबताएं कि गंगा के बढ़ते जल स्तर से हम दियारा वासियोंकी मुश्किल फिर से बढ़ने लगी है। हम लोगों के मुख मार्ग पर बाढ़ का पानी आ चुका है।