पर्यटन नगरी मंडावा के वार्ड 6 में स्थित जर्जर हरलालका की हवेली कभी भी गिर सकती है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। नगर पालिका ने एहतियात के तौर पर रास्ता बंद करवा दिया है। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी और ईओ जैकीराम गोयल भी मौजूद रहे। हवेली गिराने को लेकर कलेक्टर के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।