सिहोरा थाना क्षेत्र के गंजताल मोड में दिनांक 6,6, 2025 को प्रातः करीब 4:15 बजे केशव पेट्रोल पंप मौहसाम में प्रार्थी शेख शब्बीर पिता शेख हाफिज उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम मौहसाम पेट्रोल पंप से अज्ञात आरोपियों द्वारा एक मोबाइल फोन छीनकर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 509/ 2025 धारा 304 बी एन एस पंजीबद्ध किया गया।