प्रखंड के ग्राम पंचायत बादम अंतर्गत बाबूपारा में मंगलवार दोपहर बज्रपात से एक बड़ा हादसा हो गया। बज्रपात की चपेट में आने से उर्मिला देवी, पति भुनेश्वर पासवान का जोड़ा बैल मौके पर ही मर गया। घटना के समय तेज बारिश हो रही थी। बैल की मौत से गरीब अनुसूचित जाति परिवार की आर्थिक स्थिति और अधिक दयनीय हो गई है, क्योंकि बैल ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन था। घटना की