रायसेन के मंडीदीप में स्कूल वैन ड्राइवर ने 8 साल की बच्ची को टांग पकड़कर घसीटा और जमीन पर पटक दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचाया। विरोध करने पर ड्राइवर वैन लेकर भाग गया। लोगों ने बाइक से उसका पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे मंगलबाजार के पास की है।