पीपलू उपखंड क्षेत्र गोवर्धनपुरा चौगाई सड़क मार्ग स्थित रपट पर पानी के तेज बहाव में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली बह गया।चालक कमलेश चौधरी बाल बाल बच पाया। ग्राम पंचायत व झिराना थाना पुलिस की अलर्ट की चेतावनी के बाद भी लोग जान जौखिम में डालकर रपट पार कर रहे हैं। गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ। चालक बाल बाल बच गया।