महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने शिक्षा और यातायात व्यवस्था दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया है। बसना जनपद मुख्यालय से महज कुछ सौ मीटर दूर स्थित बंसुला डीपा प्राथमिक शाला बुधवार सुबह पूरी तरह जलभराव में डूब गई। स्कूल का परिसर, कक्षाएँ और कार्यालय तालाब में बदल गए।