सटटी थाना क्षेत्र के टयोंगा गांव निवासी सर्वेश विद्युत विभाग में लाईनमैन है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे क्योटारा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करते समय हाइटेंशन लाइन में आ रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गया। सहकर्मियों ने युवक को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।