एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी 34 वर्षीय मनीष चिमनानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि वे तेल व शक्कर के थोक तथा फुटकर विक्रेता हैं। कुछ दिनों पूर्व उनकी फोन पर दीपेश से शक्कर लेने की बात हुई थी। इस दौरान 67 टन शक्कर की पूरी रकम भी दीपेश ने एडवांस में मांग ली। जिसके बाद 23 लाख 63 हजार 760 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए।