मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने आज पतलीकूहल सब्जी मंडी, पतलीकूहल - नगर पुल, जटेहड़ विहाल, माहिली विहाल, बाहणू, चचोगा, मनाली बाजार एवं ओल्ड मनाली में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं बाढ़ प्रभावितों के साथ अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की, विधायक ने कहा इस दुख की घड़ी में हम और हिमाचल सरकार आपके साथ हैँ, बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। विधायक ने सभी क