रविवार को सुबह 7:42 पर मार्ग कायम विजयपुर में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता विजय सिंह पुत्र हरि नंदन रावत निवासी सुनवाई ने बताया कि दिनांक 27 सितंबर को 9:00 बजे स्थान मृतिका का घर के अंदर मृतिका कविता पत्नी राम गोपाल रावत उम्र 26 साल निवास सुनवाई मृतिका कअपने घर के अंदर खाना बनाने के लिए सामान ले रही थी