ग्वालियर में बहू ने रिटायर्ड एएसआई ससुर पर किया चाकू से हमला ग्वालियर में एक बहू ने रिटायर्ड ASI ससुर पर चाकू से हमला कर दिया बहू रात को सास के द्वारा लाइट जलाने से गुस्सा हो गई थी। सास शिकायत करने थाने चली गई और बहू ने घर में सो रहे ससुर पर हमला कर दिया यह घटना मुरार स्थित बैंक कॉलोनी की है घायल रिटायर्ड बुजुर्ग को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।