डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में 5 वर्षीय बच्चा संजय मसराम खेलते खेलते कुआं में अचानक गिर गया और बच्चे की मौत हो गई परिजनों की सूचना पर बजाग पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पीएम करा शव परिजनों को सौपा । दरअसल बजाग थाना प्रभारी ने रविवार सुबह 11:00 बताया कि मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच जारी है ।