कोतवाली पुलिस द्वारा बाइक चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिरोही एसपी के निर्देश पर एएसआई कसनाराम, कास्टेबल दिलीप सिंह, कुंभाराम व राजेंद्र सिंह मय टीम ने बाईक चोरी के दो प्रकरणों में आरोपी कोटडा निवासी प्रभुराम उर्फ प्रकाश गरासिया व कालूराम पुत्र थावराराम को गिरफ्तार किया है। वहीं दो बाइक को भी जब्त किया है।