रविवार को हुई भारी बारिश ने ग्राम पंचायत सनाही के कई परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दीं। नेरी-बलेटा रोड पर कारगू सोसाइटी के पास संतोष कुमारी पत्नी मुंशी राम और प्रताप चंद पुत्र लक्ष्मण दास के घरों पर सड़क किनारे से अचानक ल्हासा गिर गया। देखते ही देखते भारी मलबा दोनों घरों के अंदर घुस गया, जिससे मकानों को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।