ग्वालियर का वीरपुर डैम हुआ ओवरफ्लो बाढ़ जैसी स्थिति ग्वालियर में रविवार को दोपहर को बारिश के कारण वीरपुर डैम ओवरफ्लो हो गया डैम से निकला पानी आसपास के इलाकों में पहुंच गया गिरवाई क्षेत्र में गैस गोदाम में भी। पानी घुस गया था गोदाम में रखे गैस सिलेंडर पानी में बह गए कैचमेंट एरिया में निरंतर बारिश के कारण डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है