आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, इस गांव के रहने वाले सीताशरण ने 23 अगस्त को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था की 9 अगस्त को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे खेत में लगे ट्यूबवेल से स्टार्टर व केबिल को चोरी कर लिया गया है, जिसको लेकर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार की दोपहर 4 बजे जानकारी दी है।