बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर निरीक्षण भवन के पास बीती रात महिला से सोने की चैन की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला प्रदर्शनी देखकर करीब रात 8 बजे घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके गले से सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश में जुट गई है।