चंडौस थाना क्षेत्र के गांव गंगेई निवासी समीर ने रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 29 अगस्त की रात गांव का ही सद्दाम उसके घर में घुस आया और पकड़े जाने पर भाग गया। लेकिन अगले दिन जब वह मस्जिद से लौट रहा था, तभी सद्दाम अपने साथी फिरोज, बहादुर, अरमान और नज्जू के साथ रास्ते में मिला और लाठी-डंडों व लोहे की छड़ से हमला कर दिया।