घटना कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शहाब्दी कृष्णा नगर वार्ड की है, जहां निवासिनी 18 वर्षीय युवती बीते शनिवार की देर रात भोजन कर कमरे सोने गई थी, लेकिन रविवार की सुबह वह अपने बिस्तर पर नहीं मिली, वहीं गांव के बाहर खेत में उसका अर्धनग्न अवस्था में शव मिला, शव को देखने के बाद लग रहा था कि उसके ही सलवार से उसका गला कसकर हत्या की गई थी, S P सिटी ने जानकारी दी है।