गुरुआ विधानसभा क्षेत्र स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय परिसर गुरुवार की दोपहर एनडीए के सम्मेलन में उत्साह और जोश से गूंज उठा। ठीक 2 बजे शुरू हुए इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। युवा नेता अमित दांगी के पहुंचते ही माहौल ढोल-नगाड़ों और नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।